दिवाली पर ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट


2023/11/10 22:54:14 IST

फ्लाइट का सफर

    आप घर जा रहे हैं या फिर दिवाली मनाकर वापस आ रहे हैं तो फ्लाइट का इस्तेमाल करें. त्योहारी सीजन में फ्लाइट का सफर आरामदायक हो सकता है.

Credit: _____________________

ऑफर

    त्योहारी सीजन में कई एयर लाइन कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने ऑफर दे रही हैं.

Credit: _____________________

ऑफिशल वेबसाइट्स

    सस्ती टिकट बुक करने के लिए आप अलग-अलग एयरलाइन्स की ऑफिशल वेबसाइट्स पर जाकर प्राइस कंपेयर कर सकते हैं.

Credit: _____________________

कूकीज क्लियर करें

    अगर आप गूगल पर फ्लाइट टिकट सर्च करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी सर्च हिस्ट्री और कूकीज क्लियर करें.

Credit: _____________________

इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल

    फ्लाइट टिकट हमेशा इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करके खरीदें. इस मोड पर टिकट खरीदने के लिए सर्च करने पर सस्ती फ्लाइट टिकट मिल सकती है.

Credit: _____________________

कंपेयर करें

    अलग-अलग बुकिंग साइट जैसे मेक माय ट्रिप, पेटीएम, यात्रा आदि वेबसाइट्स पर कंपेयर करके सस्ते में फ्लाइट टिकट खरीद सकते हैं.

Credit: _____________________

मिल रहा डिस्काउंट

    स्पाइसजेट दीपावली के मौके पर अपने ग्राहकों को 10 से लेकर 30% तक का डिस्काउंट दे रही है. विस्तारा भी अपने ग्राहकों को आकर्षक छूट दे रही है.

Credit: _____________________

View More Web Stories