Alert: बंद हो जाएंगे ऐसे लाखों Gmail Accounts


2023/11/13 18:57:51 IST

साइबर सिक्योरिटी के लिए कंपनी ला रही है नई पॉलिसी

    यह नई पॉलिसी साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए लाई गई है.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

इनका बंद होगा अकाउंट

    गूगल के अनुसार जिन अकाउंट्स को दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है. वे डिलीट किए जाएंगे.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

वर्क स्पेस का डेटा भी है शामिल

    गूगल दो साल से लॉगिन न होने वाले अकाउंटस का कंटेंट डिलीट कर सकता है. इसमें वर्क स्पेस का डेटा भी शामिल है.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

इन चीजों को भी किया है शामिल

    इसके साथ ही gmail, doc, drive, meet, calender और गूगल फोटो को भी डिलीट किया जाएगा.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

साइबर अपराधियों के निशाने पर होते हैं ये अकाउंट्स

    जिन अकाउंट्स का उपयोग कई सालों से नहीं किया जाता है. ऐसे अकाउंट्स साइबर अपराधियों के निशाने पर अधिक होते हैं.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

कमजोर पासवर्ड वालों को भी होता है खतरा

    ऐसे जीमेल अकाउंट्स, जिनका पासवर्ड कमजोर होता है और टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन की कमी होती है, वे साइबर अपराधियों के निशाने पर अधिक होते हैं.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

इनको नहीं है घबराने की आवश्यकता

    जो यूजर्स Gmail, Docs, Calendar और Photos का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, उन लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

लॉगिन कर लें अपना अकाउंट्स

    अगर आपने अपना जीमेल अकाउंट दो साल से अधिक समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको लॉगिन करने की आवश्यकता है.

Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

View More Web Stories