Gold Price Today: सोना उछला, चांदी लुढ़की, जानें सर्राफा बाजार का हाल
India Daily Live
2024/03/18 18:44:46 IST
सोना उछला, चांदी लुढ़की
सर्राफा बाजार इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने के दाम में तेजी तो चांदी की कीमत में गिरावट से हुई. शादी-ब्याह समेत तमाम तरह के शुभ मुहूर्त पर ब्रेक के बावजूद सोने की कीमत में जारी तेजी से खरीदार थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं.
Credit: IDLलगातार तीसरे उछला सोना
लगातार तीसरे दिन सोमवार को सोना खरीदारों को महंगाई का झटका लगा. सोमवार को 24 कैरेट सोना 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 65,612 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: IDLशुक्रवार को भी सोना हुआ था महंगा
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 65,559 रुपये से स्तर पर बंद हुआ था.
Credit: IDLचांदी 74,000 रुपये प्रति किलो के करीब
सोने से उलट सोमवार को चांदी की कीमत में थोड़ी नरमी दर्ज की गई. सोमवार को चांदी 54 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर कर 74,156 रुपये के स्तर पर बंद हुई.
Credit: IDLशुक्रवार को चमकी थी चांदी
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 429 रु. की उछाल के साथ 74,210 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
Credit: IDL24 Carat Gold Rate
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 153 रु. महंगा होकर 65,612 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: IDL23 Carat Gold Rate
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 153 रु. तेजी के साथ 65,350 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
Credit: IDL22 Carat Gold Rate
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 48 रु. उछलकर 60,100 रुपये के स्तर पर रहा.
Credit: IDL18 Carat Gold Rate
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 40 रु. की मजबूती के साथ 49,209 रुपये के स्तर पर रहा.
Credit: IDL14 Carat Gold Rate
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 31 रु. की उछाल के साथ 38,383 रुपये के स्तर पर रहा.
Credit: IDL