Gold Price Today: सोने ने बनाया महंगाई का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जानें कहां पहुंचा भाव


Sagar Bhardwaj
2023/11/28 23:21:05 IST

    मंगलवार को सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा होकर बंद हुआ.

    जबकि चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 1500 रुपए प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुई.

    मंगलवार को सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 61,913 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

    वहीं चांदी 1843 रुपए महंगी होकर 74,88 रुपे प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 476 रु. महंगा होकर 61,913 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

    23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 474 रु. तेजी के साथ 61,665 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 436 रु. उछलकर 56,712 रुपये के स्तर पर रहा.

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 357 रु. की मजबूती के साथ 46,435 रुपये के स्तर पर रहा.

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 357 रु. की मजबूती के साथ 46,435 रुपये के स्तर पर रहा.

More Stories