Gold Price: सोना खरीदारों के चेहरे पर रौनक, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड
गुरुवार को सोना अपने उच्चतम भाव से 1000 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 3600 रु. प्रति किलो के भी ज्यादा सस्ती बिक रही थी.
Credit: ________________________
इस कारोबारी हफ्ते के गुरुवार को सोना 113 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60,505 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: ________________________
इससे पहले बुधवार को सोना 547 रुपए महंगा होकर 60618 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
Credit: ________________________
वहीं, गुरुवार को चांदी 635 चढ़कर 72855 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.
Credit: ________________________
इससे पहले बुधवार को चांदी 2269 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 72220 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
Credit: ________________________
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 113 रु. सस्ता होकर 60505 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 113 रुपए सस्ता होकर 60505 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: ________________________
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 103 रु. गिरकर 55423 रुपए के स्तर पर रहा. 18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 85 रु. की गिरावट के साथ 45379 रुपएके स्तर पर रहा है.
Credit: ________________________
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 67 रु. की कमजोर होकर 35395 रुपए के स्तर पर रहा है.
Credit: ________________________
View More Web Stories