EPFO का दिवाली गिफ्ट, खाते में आने लगा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक


Gyanendra Sharma
2023/11/11 17:20:55 IST

    इस साल अकाउंट होल्डर्स के खाते में जमा राशि पर 8.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

    सरकार ने जून 2023 में वित्त वर्ष 2022-23 की ब्याज दरों का ऐलान किया था.

    अब सरकार ने पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज दर के पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिए हैं.

    EPFO ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    EPFO ने कहा कि ब्याज को अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

    EPFO ने कहा कि ब्याज के पूरे पैसे बिना किसी नुकसान के खाताधारकों को इस साल मिलेंगे.

    खाताधारक कृपया धैर्य बनाए रखें.

    पीएफ अकाउंट होल्डर्स 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

    इसके अलावा आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज सेंड कर सकते हैं.

More Stories