दिवाली पूजन से पहले लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति में चेक कर लें ये चीजें


2023/11/12 09:10:23 IST

    दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है.

Credit: ________________________

    कहा जाता है कि सही विधि से पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है.

Credit: ________________________

    दिवाली की पूजा से पहले लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को सही से चेक कर लें

Credit: ________________________

    आईए जानते हैं पूजा से पहले मूर्ती में किन-किन चीजों को जांच कर लें.

Credit: ________________________

    मूर्ती में इस बात की जांच करें कि आंख, नाक, कान सही से बने हों

Credit: ________________________

    इस बात का ध्यान रखें की गणेश जी के हाथ में मोदक हो और उनका वाहन मूषक हों.

Credit: ________________________

    गणेश जी की सूंड हमेशा बाईं ओर होनी चाहिए, इससे घर में सुख-शांति आती है.

Credit: ________________________

    इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि लक्ष्मी-गणेश जी प्रसन्नता की मुद्रा में हों

Credit: ________________________

View More Web Stories