क्या धनतेरस पर खरीदना चाहिए स्टील का सामान? कहीं इसी गलती से तो नहीं दूर जा रही लक्ष्मी


2023/11/10 12:00:05 IST

    धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.

Credit: _____________________

    धनतेरस के लिए लोगों को अक्सर स्टील का बर्तन खरीदते हुए देखा गया है.

Credit: _____________________

    आईए जानते हैं धनतेरस पर स्टील की चीजें खरीदना शुभ है या नहीं.

Credit: _____________________

स्टील न खरीदें

    धनतेरस के दिन स्टील का बर्तन खरीदने की परंपरा है. स्टील भी लोहा का ही दूसरा रूप है इसलिए कहा जाता है कि स्टील के बर्तन भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदने चाहिए.

Credit: _____________________

कांच का सामान

    मान्यता है कि कांच का सामान का संबंध भी राहु ग्रह से होता है इसलिए धनतेरस के दिन कांच की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

Credit: _____________________

काले रंग की वस्तुएं

    धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए. काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है.

Credit: _____________________

लोहे की चीजें

    धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. लोहे की चीजें घर लाने से राहु ग्रह की अशुभ छाया पड़ती है और फिर परेशानियां बढ़ने लगती हैं.

Credit: _____________________

View More Web Stories