इस बार 60 हजार के पार... जानिए पिछले 7 धनतेरस पर कितना सस्ता था सोना


2023/11/10 09:31:44 IST

    इस बार धनतेरस पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोना करीब 61 हजार रुपये का मिल रहा है. आने वाले दिनों में सोने के भाव और उपर जा सकते हैं.

Credit: ___________________________

    बीते 5 वर्षों की बात करें तो इस बार सोना सबसे ज्यादा महंगा है. चलिए जानते हैं कि 2016 से लेकर 2023 तक धनतेरस के दिन सोने का भाव क्या रहा.

Credit: ___________________________

    साल 2016 में 28 अक्टूबर को धनतेरस मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट के सोने का भाव 29,900 रुपये के करीब था.

Credit: ___________________________

    2017 में धनतेरस 17 अक्टूबर को मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट सोने का भाव 29,600 रुपये के आसपास था.

Credit: ___________________________

    इसके बाद 2018 में धनतेरस 5 नवंबर को पड़ा था. इस दिन सोने का भाव 32,600 रुपये से ऊपर रहा था.

Credit: ___________________________

    वहीं, साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को था. उस दिन सोने का भाव 38,200 रुपये के पार चला गया.

Credit: ___________________________

    साल 2020 में धनतेरस का त्योहार 13 नवंबर को मनाया गया था. तब सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Credit: ___________________________

    साल 2021 में धनतेरस 2 नवंबर को था. इस दिन सोने का भाव कम होकर 47,650 रुपये पहुंच गया था.

Credit: ___________________________

    साल 2022 में धनतेरस 23 अक्टूबर को था. तब दिवाली के आसपास सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Credit: ___________________________

View More Web Stories