India@123...भारत में कॉमन पासवर्ड जाल, साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
Gyanendra Sharma
2023/11/17 12:36:29 IST
बैंकिंग सेवा से लेकर जरुरत के सामान सब कुछ अब इंटरनेट पर उपलब्ध है.
पासवर्ड सबसे बड़ी चुनौती
वे कहते हैं न कि सुविधाओं के साथ कुछ दिक्कतें भी साथ आती है. इंटरनेट की दुनिया में बैंकिंग, सोशल मीडिया और ऐप के पासवर्ड तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है.
सामान्य पासवर्ड का जाल
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अधिकतर लोग बहुत सामान्य पासवर्ड का यूज करते हैं. जिसे हैकर्स आसानी से क्रैक कर लेते हैं.
देश के नाम का पासवर्ड
नॉर्डपास की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से इंटरनेट यूजर्स अपने देश का पासवर्ड बना लेते हैं. जैसे अगर भारत के हैं को India@123 उनका पासवर्ड होगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरीके के पासवर्ड रखने वालों की संख्या भारत सहित दुनिया में बहुत ज्यादा है.
कॉमन पासवर्ड
दुनिया का सबसे कॉमन पासवर्ड '123456' है. 2023 में लोगों ने अपने स्ट्रीमिंग खातों के लिए सबसे कमजोर पासवर्ड का उपयोग किया है.
Pass@123 या Password@123
पिछले साल सबसे ज्यादा लोगों ने 'पासवर्ड' को अपना पासवर्ड बनाया है. भारत में यूजर्स Pass@123 या Password@123 का यूज सबसे ज्यादा किया.
शोधकर्ताओं 6.6 टीबी डेटाबेस का विश्लेषण किया और पाया कि कमजोर पासवर्ड साइबर सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.
अकाउंट हैक का खतरा
खतरनाक बात ये है कि यूजर्स को पता भी नहीं चलता और उनका अकाउंट हैक हो जाता है.