India@123...भारत में कॉमन पासवर्ड जाल, साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा


2023/11/17 12:36:29 IST

    बैंकिंग सेवा से लेकर जरुरत के सामान सब कुछ अब इंटरनेट पर उपलब्ध है.

Credit: ___________________________

पासवर्ड सबसे बड़ी चुनौती

    वे कहते हैं न कि सुविधाओं के साथ कुछ दिक्कतें भी साथ आती है. इंटरनेट की दुनिया में बैंकिंग, सोशल मीडिया और ऐप के पासवर्ड तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है.

Credit: ___________________________

सामान्य पासवर्ड का जाल

    एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अधिकतर लोग बहुत सामान्य पासवर्ड का यूज करते हैं. जिसे हैकर्स आसानी से क्रैक कर लेते हैं.

Credit: ___________________________

देश के नाम का पासवर्ड

    नॉर्डपास की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से इंटरनेट यूजर्स अपने देश का पासवर्ड बना लेते हैं. जैसे अगर भारत के हैं को India@123 उनका पासवर्ड होगा.

Credit: ___________________________

    रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरीके के पासवर्ड रखने वालों की संख्या भारत सहित दुनिया में बहुत ज्यादा है.

Credit: ___________________________

कॉमन पासवर्ड

    दुनिया का सबसे कॉमन पासवर्ड 123456 है. 2023 में लोगों ने अपने स्ट्रीमिंग खातों के लिए सबसे कमजोर पासवर्ड का उपयोग किया है.

Credit: ___________________________

Pass@123 या Password@123

    पिछले साल सबसे ज्यादा लोगों ने पासवर्ड को अपना पासवर्ड बनाया है. भारत में यूजर्स Pass@123 या Password@123 का यूज सबसे ज्यादा किया.

Credit: ___________________________

    शोधकर्ताओं 6.6 टीबी डेटाबेस का विश्लेषण किया और पाया कि कमजोर पासवर्ड साइबर सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.

Credit: ___________________________

अकाउंट हैक का खतरा

    खतरनाक बात ये है कि यूजर्स को पता भी नहीं चलता और उनका अकाउंट हैक हो जाता है.

Credit: ___________________________

View More Web Stories