भारत के इस रेलवे ट्रैक पर चलती है अंग्रेजों की हुकूमत
अंग्रेजों का कब्जा
आजाद भारत का एक मात्र यह रेलवे ट्रैक हैं जिसपर अभी भी अंग्रेजों का कब्जा बना हुआ है.
Credit: ___________________________
करोड़ों की रॉयल्टी
इस रेलवे ट्रैक को लेकर भारत सरकार अग्रेजों को करोड़ों की रॉयल्टी देती है.
Credit: ___________________________
अमरावती से मुर्तजापुर
यह रेलवे ट्रैक महाराष्ट्र में स्थित है. जो अमरावती से मुर्तजापुर तक 190 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
Credit: ___________________________
क्लिक निक्सन एंड कंपनी
इस रेलवे ट्रैक पर ब्रिटिश की क्लिक निक्सन एंड कंपनी का आधिपत्य है.
Credit: ___________________________
शकुंतला रेलवे ट्रैक
इस ट्रैक को शकुंतला रेलवे ट्रैक के नाम से जाना जाता है. साथ ही इस ट्रैक पर शकुंतला पैसेंजर ट्रेन चलती थी.
Credit: ___________________________
मरम्मत का काम
इस ट्रैक पर पिछले 60 सालों से कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ है.
Credit: ___________________________
20 किमी प्रति घंटा
जर्जर होने की वजह से इस ट्रैक पर ट्रेन 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा नहीं चलाई जा सकती.
Credit: ___________________________
जर्जर
जर्जर होने की वजह से इस रेलवे ट्रैक को 2020 में ही रोक दिया गया था.
Credit: ___________________________
1 करोड़ 20 लाख रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ब्रिटेनी कंपनी को हर साल 1 करोड़ 20 लाख रुपये की रॉयल्टी देती है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories