भारत के इस रेलवे ट्रैक पर चलती है अंग्रेजों की हुकूमत


2023/11/16 21:38:48 IST

अंग्रेजों का कब्जा

    आजाद भारत का एक मात्र यह रेलवे ट्रैक हैं जिसपर अभी भी अंग्रेजों का कब्जा बना हुआ है.

Credit: ___________________________

करोड़ों की रॉयल्टी

    इस रेलवे ट्रैक को लेकर भारत सरकार अग्रेजों को करोड़ों की रॉयल्टी देती है.

Credit: ___________________________

अमरावती से मुर्तजापुर

    यह रेलवे ट्रैक महाराष्ट्र में स्थित है. जो अमरावती से मुर्तजापुर तक 190 किलोमीटर तक फैला हुआ है.

Credit: ___________________________

क्लिक निक्सन एंड कंपनी

    इस रेलवे ट्रैक पर ब्रिटिश की क्लिक निक्सन एंड कंपनी का आधिपत्य है.

Credit: ___________________________

शकुंतला रेलवे ट्रैक

    इस ट्रैक को शकुंतला रेलवे ट्रैक के नाम से जाना जाता है. साथ ही इस ट्रैक पर शकुंतला पैसेंजर ट्रेन चलती थी.

Credit: ___________________________

मरम्मत का काम

    इस ट्रैक पर पिछले 60 सालों से कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ है.

Credit: ___________________________

20 किमी प्रति घंटा

    जर्जर होने की वजह से इस ट्रैक पर ट्रेन 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा नहीं चलाई जा सकती.

Credit: ___________________________

जर्जर

    जर्जर होने की वजह से इस रेलवे ट्रैक को 2020 में ही रोक दिया गया था.

Credit: ___________________________

1 करोड़ 20 लाख रुपये

    रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ब्रिटेनी कंपनी को हर साल 1 करोड़ 20 लाख रुपये की रॉयल्टी देती है.

Credit: ___________________________

View More Web Stories