Benefits of Applying Oil in Navel: नाभि में तेल लगाने के हैं ये हैरतंगेज फायदे, आप भी आजमा कर देखें


Suraj Tiwari
2023/12/04 18:13:28 IST

जीवननाल का प्रवेश द्वार

    नाभि में तेल डालने के भौतिक के साथ ही आध्यात्मिक महत्व है. जीवननाल का प्रवेश द्वार नाभि 72000 नसों का केंद्र बिंदु है.

ये होते हैं फायदे

    नाभि में तेल डालने से कई सारे फायदे होते हैं, क्योंकि इसका कनेक्शन शरीर के सभी अंगों से होता है.

पाचन होता है बेहतर

    नाभि में तेल डालने से कब्ज और पाचन संबंधी समस्या से निजात मिलता है.

बेहतर होती है प्रजनन क्षमता

    अगर आप एक महिला है तो आपको नियमित तौर अपनी नाभि में ऑयल डालना चाहिए. इससे आपकी प्रजनन क्षमता बेहतर होती है. साथ ही मासिक धर्म के दौरान दर्द से आराम मिलता है.

शुक्राणुओं में होता है सुधार

    नाभि में तेल डालने से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता में सुधार आता है.

आंखों के लिए है फायदेमंद

    नाभि का संबंध सीधे आंखों से भी है. नाभि में तेल डालने से आंखों की रोशनी बेहतर होती है. साथ आंख के आस पास का सूजन भी कम होता है.

त्वचा को भी रखता है स्वस्थ्य

    नाभि में तेल की मालिश करने से त्वचा को लाभ होता है. इससे रक्त में शुद्धता आती है और शरीर से दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.

जोड़ों के लिए है लाभदायक

    नाभि में तेल लगाने से आपके शरीर में जोड़ों और मांसपेशियों में होने वाले दर्द से आराम मिलता है.

More Stories