इनकम टैक्स बचाने के लिए अपनाएं आइंस्टीन के ये गोल्डन नंबर रूल


Gyanendra Tiwari
2024/02/08 16:31:06 IST

पेशेवर

    अगर आप एक पेशेवर हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.

Credit: Pexels

टैक्स

    अगर आप हर साल कम टैक्स या न के बराबर टैक्स देना चाहते हैं तो आपको अल्बर्ट आइंस्टीन के गोल्डन नंबर रूल को अपनाना होगा.

Credit: Pexels

आइंस्टीन के गोल्डन नंबर रूल

    अल्बर्ट आइंस्टीन के गोल्डन नंबर रूल आपके पैसों को डबल कर देंगे.

Credit: Google

पैसों को डबल करने का फार्मूला

    अल्बर्ट आइंस्टीन ने बहुत पहले ही पैसों को डबल करने का फार्मूला बता दिया था. जब आप एफडी या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो उस साल आपकी इनकम पर टैक्स कम हो जाता है.

Credit: Google

ये हैं दो रूल

    उन्होंने दो रूल बताए थे. पहला रूल 72 और दूसरा रूल 69.3 ये दोनों रूल ये बताते  हैं कि आपके पैसे कितने दिन में डबल होंगे.

Credit: Money

रूल 72और 69.3

    रूल 72 सिंपल इंटरेस्ट पर लागू होता है रूल 69.3 कंपाउंड इंटरेस्ट पर लगता है.

Credit: Google

सिंपल इंटरेस्ट पर इतने सालों में पैसा डबल

    अगर आपको FD या म्यूचुअल फंड में सिंपल इंटरेस्ट मिल रहा है और पता करना चाह रहे हैं पैसा कितने साल में डबल होगा तो 72 से इंटरेस्ट रेट से भाग दें.

Credit: Google

कंपाउंड इंटरेस्ट में इतने साल में पैसे डबल

    वहीं, अगर आपके निवेश पर कंपाउंड इंटरेस्ट चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है तो आप 69.3 को इंटरेस्ट रेट से भाग दें. जो संख्या आएगी उतने ही दिन में आपके पैसे डबल हो जाएंगे.

Credit: Google
More Stories