अर्श से फर्श पर आ गए ये 9 दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन
Mohit Tiwari
2024/01/07 18:18:28 IST
विजय माल्या
पूर्व राज्यसभा सांसद और भारत के दिग्गज बिजनेसमैन विजय माल्या का बिजनेस एयरलाइन, स्पोर्ट्स और लिकर आदि कई क्षेत्रों में फैला हुआ था. आज के समय में वे वित्तीय संकटों से जूझ रहे हैं और कर्जे में डूबे हुए हैं.
नीरव मोदी
नीरव मोदी एक डायमंड व्यापारी हैं. जो एक समय पर अरबपति हुआ करते थे. आज वे कानूनी मसलों से जूझ रहे हैं.
मेहुल चौकसी
मेहुल चौकसी अपने भतीजे नीरव मोदी से 13,500 करोड़ के पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी हैं. उनकी कंपनी गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है.
नरेश गोयल
जेट एयरवेज के मालिक रहे नरेश गोयल कभी 1.9 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक थे. आज वे जेल में अपनी लाइफ काट रहे हैं.
सुब्रत रॉय
सहारा इंडिया परिवार के मुखिया रहे सुब्रत रॉय का कभी जलवा हुआ करता था. आज वे इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी कंपनी पर भी करोड़ों की देनदारी बाकी है.
विक्रम कोठारी
पेन किंग के नाम से मशहूर बिजनेसमैन विक्रमकोठारी रोटोमैक कंपनी के मालिक थे. अब विक्रम कोठारी इस दुनिया में नहीं है, इसके पहले उनकी कंपनी कर्जे में डूब चुकी थी और उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी थी.
अनिल अंबानी
धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी कर्जे में डूबे हुए हैं. उनकी कंपनी भी दिवालिया हो चुकी है.
वीजी सिद्धार्थ
कैफे कॉफी डे मालिक वीजी सिद्धार्थ कभी सफलता के शीर्ष पर थे. वित्तीय दिक्कतों के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया था.
बी. रामलिंगा राजू
सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक बी. रामलिंगा राजू कभी सफलता के शीर्ष पर थे. एक घोटाले की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.