आपके पास भी आया है फेक वेडिंग कार्ड? चुटकियों में ऐसे पहचानें
Shilpa Srivastava
2024/11/20 10:06:07 IST
सेंडर को चेक करें
जब भी आपको WhatsApp या ईमेल पर वेडिंग कार्ड मिले, तो सबसे पहले सेंडर की पहचान करें. अगर वह अनजान व्यक्ति है, तो उसे खोलने से पहले पूरी तरह से जांच लें.
Credit: Freepikफाइल फॉर्मेट पर ध्यान दें
फाइल फॉर्मेट की जांच करें. APK, .exe, .zip जैसे फॉर्मेट्स से सावधान रहें क्योंकि ये फाइलें अक्सर वायरस या मालवेयर हो सकती हैं.
Credit: Freepikफाइल का प्रीव्यू देखें
किसी भी वेडिंग कार्ड को डाउनलोड करने से पहले उसका प्रीव्यू जरूर चेक करें. यह सुनिश्चित करें कि फाइल सही और सुरक्षित है.
Credit: Freepikअजनबी लिंक से बचें
अनजान लिंक से भेजे गए वेडिंग कार्ड्स को ओपन करने से बचें. ऐसे लिंक से हैकर्स आपकी जानकारी चुरा सकते हैं.
Credit: FreepikAPK फाइल्स से सावधान रहें
अगर आप गलती से APK फाइल्स ओपन करते हैं, तो यह आपके फोन में ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो सकती है, जिससे हैकर्स आपके मैसेज और सेंसिटिव जानकारी तक पहुंच सकते हैं.
Credit: Freepikस्मार्टफोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स चेक करें
अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा सेटिंग्स में बदलाव करें जिससे आप अनजान फाइलों को इंस्टॉल होने से रोक सकें.
Credit: Freepikसोशल मीडिया और मैसेजेज पर सतर्क रहें
किसी भी संदिग्ध मैसेज को तुरंत रिसीव करने के बजाय इग्नोर करें. किसी से भी पैसे या बैंक डिटेल्स मांगने वाली लिंक से बचें.
Credit: Freepikफोन के बैंकिंग ऐप्स को सुरक्षित रखें
हमेशा अपने बैंकिंग ऐप्स में दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सक्षम रखें जिससे साइबर क्रिमिनल्स आपके अकाउंट तक न पहुंच सकें.
Credit: Freepikऑनलाइन ट्रांजेक्शन की निगरानी करें
अगर आपके फोन का कंट्रोल हैक हो गया हो, तो साइबर क्रिमिनल्स आपके बैंक अकाउंट से अनऑथराइज्ड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. ट्रांजेक्शन का ध्यान रखें.
Credit: Freepik