इन 4 तरीकों से चेक करें कहीं आपके होटल रूम में कैमरा तो नहीं छिपा
India Daily Live
2024/02/09 13:19:54 IST
हिडन कैमरा
होटल रूम में हिडन कैमरा होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं.
Credit: Canvaप्राइवेट मोमेंट लीक
कमरे में हिडन कैमरा होने से आपके प्राइवेट मोमेंट लीक हो सकते हैं.
Credit: Freepikब्लैकमेलिंग
इस तरह के वीडियो रिकॉर्ड कर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है और फिरौती मांगी जाती है.
Credit: Canvaकैमरा पहचानना मुश्किल
इनका साइज सिक्के जितना होता है जिन्हें पहचान पाना कई बार मुश्किल हो जाता है.
Credit: Canvaसतर्कता जरूरी
अगर आप थोड़ी सतर्कता रखें तो आसानी से हिडन कैमरा ढूंढ सकते हैं.
Credit: Canvaआस-पास चेक करें
लाइट, स्विच, टीवी, वॉच आदि को अच्छे से चेक करें. यहां कैमरा छिपा हो सकता है.
Credit: Canvaफोन कैमरा
फोन के कैमरा को ऑन करके पूरे कमरे में घुमाकर चेक करें. जहां शक लगे उसे चेक करें.
Credit: Canvaलाइट ऑफ करें
लाइट ऑफ करके चेक करें कि कहीं कोई छोटी लाल-हरी लाइट तो नहीं जल रही.
Credit: Canvaकैमरा डिटेक्टर
थोड़ा पैसा लगाकर एक Spy Camera Detector खरीदें. इससे हिडन कैमरा चेक कर सकते हैं.
Credit: Canva