स्मार्टवॉच खरीदते समय नहीं होंगे पैसे बर्बाद, अगर जान लेंगे ये बातें
Shilpa Srivastava
2024/11/21 13:10:55 IST
बजट और फीचर्स
स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स को पहले से ही सोच लें. यह तय करें कि आपके लिए कौन से फीचर्स जरूरी हैं जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर, GPS, कॉल नोटिफिकेशन आदि.
Credit: Freepikबैटरी लाइफ
स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ को ध्यान में रखें. कुछ मॉडल्स की बैटरी 1-2 दिन चलती है, जबकि कुछ 5-7 दिन तक चल सकती है.
Credit: Freepikकंपैटिबिलिटी
सुनिश्चित करें कि स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है. कुछ स्मार्टवॉच केवल एंड्रॉइड या केवल iOS के साथ काम करती हैं.
Credit: Freepikडिजाइन और कंफर्ट
स्मार्टवॉच का डिजाइन और फिटिंग काफी जरूरी है. इसका वजन हल्का और पहनने में आरामदायक होना चाहिए, क्योंकि आपको इसे पूरे दिन पहनना होगा.
Credit: Freepikब्रांड और वारंटी
एक अच्छे ब्रांड का चुनाव करें, जो आपको बेहतर सर्विस और लॉन्ग-टर्म सपोर्ट देता हो.
Credit: Freepikवॉटर रेजिस्टेंस
अगर आप वॉटर एक्सरसाइज या स्विमिंग करते हैं या स्मार्टवॉच को शावर में पहनते हैं, तो वॉटर रेजिस्टेंस का ध्यान रखें.
Credit: Freepikस्क्रीन साइज और डिस्प्ले
स्मार्टवॉच का डिस्प्ले साइज और क्वालिटी भी जरूरी है. हाई क्वालिटी वाला AMOLED या LCD डिस्प्ले बेहतर विजिबिलिटी देता है.
Credit: Freepikसेल्फी और कॉलिंग फीचर
अगर आप स्मार्टवॉच से कॉल करना या सेल्फी लेना चाहते हैं, तो स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और कैमरा कंट्रोल फीचर का होना जरूरी है.
Credit: Freepikफिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स
अगर आप फिटनेस को लेकर सीरियस हैं, तो स्मार्टवॉच में स्पीड, डिस्टेंस, स्टेप काउंटिंग और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स का होना चाहिए.
Credit: Freepik