बढ़ रहा है खतरा, जल्दी कबाड़ हो जाएंगे ये स्मार्टफोन्स!


India Daily Live
2024/06/10 10:21:20 IST

Samsung ने की घोषणा

    Samsung ने जानकारी देते हुए कहा है कि वो कुछ फोन्स से OS अपडेट हटाया जा रहा है.

Credit: Samsung

फोन नहीं हो पाएगा अपडेट

    जिन फोन्स से अपडेट हटाया जाएगा वो अपडेट नहीं हो पाएंगे.

Credit: Samsung

कई पॉपलुर फोन शामिल

    इस लिस्ट मे कई पॉपुलर फोन शामिल हैं.

Credit: Samsung

ये है लिस्ट

    जिन फोन्स में अपडेट नहीं दिया जाएगा उनमें Galaxy A51 5G, Galaxy A41, Galaxy M01 शामिल है.

Credit: Samsung

मेजर अपडेट

    इन फोन्स को मेजर एंड्रॉइड अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट नहीं दिया जाएगा.

Credit: Samsung

क्यों लिया फैसला

    इन फोन्स को 4 साल के अपडेट का वादा किया गया था जिसका समय अब खत्म हो रहा है.

Credit: Samsung

Galaxy A51 5G

    इस फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ 2020 में लॉन्च किया गया था जोऔर उसके बाद एंडॉइड 13 तक अपडेट दिया गया है.

Credit: Samsung

Galaxy A41

    इस फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ 2020 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद एंडॉइड 12 तक अपडेट दिया गया है.

Credit: Samsung

Galaxy M01

    इस फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ 2020 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद एंडॉइड 12 तक अपडेट दिया गया है.

Credit: Samsung
More Stories