अपने मेन बैंक अकाउंट से करते हैं ऑनलाइन पेमेंट, आज ही रुक जाएं


Shilpa Srivastava
12 Feb 2024

ऑनलाइन पेमेंट

    हर छोटे खर्चे के लिए हम ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर हो गए हैं.

मेन अकाउंट

    हम अपने मेन बैंक अकाउंट से सभी खर्चे करते हैं.

डेली ट्रांजेक्शन

    रोजमर्रा के खर्चों के लिए मेन अकाउंट का इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है.

हैकर्स की नजर

    हैकर्स आप पर कड़ी नजर रखते हैं. कहां से आप ट्रांजेक्शन कर रहे हैं, ये उन्हें पता होता है.

सैलरी पर नजर

    व्यक्ति के पास कब सैलरी क्रेडिट हो रही है, इस पर पूरी नजर रहती है.

फ्रॉड का शिकार

    अगर गलती से आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं तो आपका मेन बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

हैकर्स हैं चालाक

    हैकर्स बहुत चालाक हो चुके हैं और लोगों को लूटने के लिए कई तरीके अपनाते हैं.

सेकेंडरी अकाउंट

    एक अलग से अकाउंट होना जरूरी है जिससे दिन के खर्चे किए जा सके.

कैश रखना जरूरी

    आपको अपने साथ कुछ कैश जरूर रखना चाहिए जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जा सके.

More Stories