Jio यूजर्स सावधान! एक OTP और सामने आ जाएगी आपकी पूरी कॉल हिस्ट्री


Shilpa Srivastava
2024/11/20 08:47:48 IST

MyJio ऐप का एक्सेस

    MyJio ऐप में आपको अपनी सभी सर्विसेस और इस्तेमाल का डाटा दिखता है, जैसे कॉल हिस्ट्री, डाटा यूसेज और SMS.

Credit: Freepik

OTP शेयर करने से बचें

    MyJio अकाउंट पर लॉगिन करने के लिए आपको OTP की जरूरत होती है. अगर आप यह OTP किसी और को दे देते हैं, तो वह आपकी कॉल हिस्ट्री और अन्य डिटेल्स तक पहुंच सकता है.

Credit: Freepik

अकाउंट लॉगिन प्रक्रिया

    जब आप MyJio ऐप पर लॉगिन करते हैं, तो OTP के जरिए आपका अकाउंट एक्टिवेट होता है. ध्यान रखें कि इस OTP को किसी के साथ शेयर न करें.

Credit: Freepik

प्रोफाइल और स्टेटमेंट एक्सेस

    जब आप लॉगिन करते हैं, तो प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके आप अपनी यूजेज डिटेल्स देख सकते हैं. यह जानकारी किसी और के पास न जाए, इसका ध्यान रखें.

Credit: Freepik

स्टेटमेंट में डेट सलेक्ट करें

    आप अपनी कॉल हिस्ट्री, डाटा और SMS हिस्ट्री देख सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि यहां पर मैक्सिमम तीन महीने का ही डाटा मिलेगा.

Credit: Freepik

कॉल, डाटा और SMS हिस्ट्री

    आप अपनी कॉल हिस्ट्री, डाटा और SMS हिस्ट्री को चुनी हुई तारीख के हिसाब से चेक कर सकते हैं. लेकिन अगर किसी के पास OTP है तो वो इन्हें देख सकता है.

Credit: Freepik

अपने OTP को सुरक्षित रखें

    OTP को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें. यह बेहद जरूरी है और इसके जरिए कोई भी आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुंच सकता है.

Credit: Freepik

तीन महीने तक की हिस्ट्री

    MyJio ऐप पर मैक्सिमम तीन महीने तक की यूजेज हिस्ट्री उपलब्ध रहती है, जो कि किसी के द्वारा एक्सेस की जा सकती है अगर वो आपके अकाउंट में लॉगिन कर ले.

Credit: Freepik

प्राइवेसी का ख्याल रखें

    अपने जियो अकाउंट की प्राइवेसी का ध्यान रखें और किसी को भी अपना OTP, पासवर्ड या अन्य लॉगिन जानकारी न दें.

Credit: Freepik
More Stories