Jio का कमाल, अमेजन-हॉटस्टार-सोनी-जी5 सब फ्री!
Purushottam Kumar
2024/03/14 18:58:47 IST
Jio का प्लान
जियो एक ऐसा प्लान उपलब्ध कराता है जो एक ही प्लान में कई बेनिफिट्स देता है.
Credit: Canva1198 रुपये का प्लान
इस प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएसएम समेत कई बेनिफिट्स देता है.
Credit: Jio18 जीबी डाटा फ्री
हर दिन 2 जीबी डाटा के साथ 18 जीबी फ्री डाटा भी दिया जा रहा है.
Credit: Canva14 OTT फ्री
अमेजन-हॉटस्टार-सोनी-जी5 समेत 14 OTT ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा.
Credit: Jioकब तक मिलेगा फ्री
Disney+Hotstar का एक्सेस 90 दिन और बाकी की ऐप्स का एक्सेस प्लान की वैधता तक मिलेगा.
Credit: Hotstarप्लान की वैधता
इस प्लान की वैधता 84 दिन की है.
Credit: Canvaअन्य बेनिफिट्स
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी.
Credit: CanvaSMS
हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाएगी.
Credit: Canvaहर दिन का खर्च
इस प्लान का हर दिन का खर्च करीब 14 रुपये पड़ेगा।
Credit: Canva