Instagram पर होना पड़ जाएगा शर्मिंदा अगर नहीं की ये सेटिंग!
Shilpa Srivastava
2024/11/22 08:45:03 IST
प्रोफाइल प्राइवेट बनाएं
अपना अकाउंट प्राइवेट रखें, जिससे केवल फॉलोअर्स ही आपकी पोस्ट और स्टोरी देख सकें.
Credit: Freepikसेटिंग्स में जाएं
सेटिंग्स > प्राइवेसी > अकाउंट प्राइवेसी में जाकर प्राइवेट अकाउंट को ऑन करें.
Credit: FreepikFacebook लिंक हटाएं
फेसबुक और इंस्टाग्राम का ऑटोमेटिक लिंकिंग हटाने के लिए अकाउंट सेंटर में जाकर लिंकिंग बंद करें.
Credit: Freepikलोकेशन शेयरिंग बंद करें
लोकेशन एक्सेस को नेवर या ऑनली व्हाइल यूजिंग द ऐप पर सेट करें.
Credit: Freepikलोकेशन एड न करें
पोस्ट करते समय लोकेशन जोड़ने का ऑप्शन न चुनें.
Credit: Freepikडायरेक्ट मैसेज प्राइवेसी
डायरेक्ट मैसेज सेटिंग्स में जाकर केवल फॉलोअर्स या दोस्तों के दोस्तों को मैसेज भेजने की अनुमति दें.
Credit: Freepikअनजान अकाउंट्स से बचें
अनजान अकाउंट्स से डिरेक्ट मैसेज करने से बचें.
Credit: Freepikसिक्योरिटी सवाल सेट करें
अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी सवाल और दो-स्टेप वेरिफिकेशन सेट करें.
Credit: Freepikथर्ड-पार्टी ऐप्स हटाएं
इंस्टाग्राम से कनेक्टेड थर्ड-पार्टी ऐप्स को सेटिंग्स से हटा दें.
Credit: Freepikपासवर्ड मजबूत रखें
अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को मजबूत और यूनिक बनाएं जिससे अकाउंट सुरक्षित रहे.
Credit: Freepik