InPics: फोटोज में देखें OnePlus Buds 3 का First Look


Shilpa Srivastava
2024/01/24 08:09:34 IST

OnePlus Buds 3 लॉन्च

    भारत में OnePlus Buds 3 लॉन्च हो गया है. 

कीमत 

    इसकी कीमत 5,499 रुपये है. 

कंफर्टेबल

    यह काफी कंफर्टेबल है और लाइटवेट भी है. 

ANC

    इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है. 

कनेक्टिविटी 

    गूगल फास्ट पेयर और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मौजूद है. 

कलर

    इसे मैटेलिक ग्रे और स्प्लेंडिड ब्लू कलर में पेश किया गया है. 

कंट्रोल्स

    इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.

IP रेटिंग

    धूल और स्लैशेज से बचाने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है.

स्टाइलिश

    देखने में यह काफी स्टाइलिश हैं और इन्हें काफी अच्छे से डिजाइन दिया गया है.

More Stories