पैसों का लालच कर देगा कंगाल! भूलकर भी न करें ये काम
India Daily Live
2024/06/17 12:24:34 IST
ट्रेडिंग स्कैम
ज्यादा पैसे का लालच देकर स्कैमर्स लोगों को फंसाते हैं.
Credit: Canvaग्रुप में ज्वाइन
सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर और लिंक के जरिए WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करना होता है पहला स्टेप.
Credit: Canvaकराते हैं निवेश
फिर स्कैमर्स लोगों को लालच देकर निवेश कराते हैं. निवेश करने के बाद जब व्यक्ति अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो स्कैमर्स रफूचक्कर हो जाते हैं.
Credit: Canvaबचने के टिप्स
5 बातों का ध्यान रख आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं.
Credit: Canvaरिसर्च और रिव्यू
आपको ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में रिसर्च करनी होगी. साथा ही कंपनी के रिव्यू और ट्रैक रिकॉर्ड भी चेक करें.
Credit: Canvaकॉन्टैक्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर कॉन्टैक्ट डिटेल्स देखें.
Credit: Canvaज्यादा प्रॉफिट
अगर आपको थोड़ा निवेश कर बहुत सारे प्रॉफिट का वादा किया गया हो तो उससे सावधान रहें.
Credit: Canvaसिक्योर कनेक्शन
जिस वेबसाइट पर जा रहे हैं उसका कनेक्शन सिक्योर होना चाहिए जिसके लिए उसकी शुरुआत में HTTPS लगा होना चाहिए.
Credit: Canvaडिटेल्स शेयरिंग
किसी के साथ भी अपनी निजी जानकारी या वित्तीय जानकारी शेयर न करें.
Credit: Canva