विदेश जाकर करेंगे नौकरी तो कभी नहीं लौट पाएंगे घर! न करें ये 4 गलतियां


India Daily Live
2024/03/30 14:07:34 IST

विदेश में नौकरी

    हैकर्स लोगों को विदेश में ज्यादा सैलरी पैकेज दिखाकर और अच्छी लाइफस्टाइल दिखाकर नौकरी करने झांसा देते हैं.

Credit: Canva

रहें अलर्ट

    इस तरह के ऑफर को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

Credit: Canva

कर लेते हैं कैद

    एक बार विदेश पहुंच जाने के बाद पासपोर्ट जब्त कर लेते हैं और भूखा रखते हैं.

Credit: Canva

साइबर फ्रॉड

    लोगों को टॉर्चर किया जाता है और फिर उनसे साइबर फ्रॉड का काम कराया जाता है.

Credit: Canva

बचकर रहें

    इस तरह के मामलों से बचकर रहने की जरूरत है.

Credit: Canva

अविश्वसनीय ऑफर

    अगर कोई ऑफर Too Good To Be True है तो उसे इग्नोर करें.

Credit: Canva

हजार बार चेक करें

    किसी भी ऑफर के लिए हामी भरने से पहले आपको उसे हजार बार चेक करना चाहिए.

Credit: Canva

विदेश जाने पर करें विचारb

    अपने देश से बाहर जाकर काम करने के मौके पर हजार बार सोचें.

Credit: Canva

न दें पैसे

    अगर जॉब दिलाने के लिए पैसे मांगे जाएं तो उस पर विश्वास न करें.

Credit: Canva
More Stories