आपके प्राइवेट पलों को हैक कर सकता है फोन कैमरा! ऐसे बचें
Shilpa Srivastava
2024/11/21 09:30:34 IST
एंटीवायरस ऐप्स इंस्टॉल करें
अपने स्मार्टफोन पर विश्वसनीय एंटीवायरस ऐप्स इंस्टॉल करें और इन्हें लगातार अपडेट करें.
Credit: Freepikकेवल विश्वसनीय ऐप्स डाउनलोड करें
ऐप्स केवल Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें. अनवेरिफाइड सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें.
Credit: Freepikकैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन का ध्यान रखें
ऐप्स को अगर जरूरी हो तो ही कैमरा या माइक्रोफोन का एक्सेस दें.
Credit: Freepikपॉप-अप और विज्ञापनों से बचें
अनधिकृत वेबसाइटों पर पॉप-अप या विज्ञापनों पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि इससे मैलवेयर डाउनलोड हो सकता है.
Credit: Freepikकिसी भी लिंक पर क्लिक न करें
अनजान मेल या संदेशों में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि यह हैकर्स के द्वारा भेजे गए हो सकते हैं.
Credit: Freepikपब्लिक Wi-Fi से सावधान रहें
पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करते समय VPN का इस्तेमाल करें, जिससे आपके डिवाइस तक हैकर्स की पहुंच न हो.one_hack_(9)
Credit: Freepikफोन को लॉक रखें
अपने फोन को पिन, पासवर्ड, या बायोमेट्रिक लॉक से सुरक्षित रखें, जिससे कोई भी बिना आपकी अनुमति के एक्सेस न कर सके.
Credit: Freepikऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स अपडेट रखें
अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और सभी ऐप्स को लगातार अपडेट रखें, जिससे सुरक्षा संबंधी हर खामी को ठीक किया जा सके.
Credit: Freepikमैलवेयर स्कैन करें
समय-समय पर अपने फोन को मैलवेयर के लिए स्कैन करें, जिससे किसी भी संदिग्ध ऐप या फाइल को हटाया जा सके.
Credit: Freepik