India Daily Webstory

यहां मिलेगा आपकी पसंद का VIP फोन नंबर, इस तरह करें ऑर्डर


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2024/01/26 12:06:22 IST
फैन्सी मोबाइल नंबर

फैन्सी मोबाइल नंबर

    आप जियो की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए फैन्सी मोबाइल नंबर ढूंढ सकते हैं. 

India Daily
आपका मनपंसद नंबर

आपका मनपंसद नंबर

    एनिवर्सरी, बर्थडे, लकी नंबर और व्हीकल नंबर को अपना फोन नंबर बना सकते हैं. 

India Daily
यहां जाएं

यहां जाएं

    सबसे पहले आपको https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर जाना होगा. 

India Daily
स्क्रॉल करें

स्क्रॉल करें

    अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और यहां दिए गए Get Started पर क्लिक करना है.

India Daily
अपना मौजूदा नंबर डालें

अपना मौजूदा नंबर डालें

    आपको अपना मौजूदा नंबर एंटर करना होगा. फिर Verify पर क्लिक करना होगा. फिर OTP आएगा उसे एंटर कर दें. 

India Daily
डिटेल्स भरें

डिटेल्स भरें

    अब आपसे कुछ और डिटेल्स मांगी जाएंगी जिसमें नाम, पिनकोड और प्रीफर्ड नंबर शामिल होगा. 

India Daily
मनपसंद नंबर डालें

मनपसंद नंबर डालें

    प्रीफर्ड नंबर में 4 या 5 डिजिट का अपना पसंद का नंबर डालना होगा जिसके बाद Show available numbers पर क्लिक कर दें.  

India Daily
दिखेगा मनपसंद नंबर

दिखेगा मनपसंद नंबर

    आपके मनपसंद नंबर के साथ फोन नंबर दिखाई देगा. जो नंबर पसंद आए उसके बराबर में चेक मार्क लगाकर Proceed करें.

India Daily
पेमेंट करें

पेमेंट करें

    जो सिम आप ले रहे हैं अगर वो पेड है तो आपको पेमेंट करनी होगी और आगे बढ़ना होगा. 

India Daily

एड्रेस भी देना होगा

    पूरे प्रोसेस के बाद आपको एड्रेस भी देना होगा. फिर आपके घर पर सिम डिलीवर कर दी जाएगी. 

More Stories