रॉकेट की तरह फास्ट चलने लगेगा Google Chrome, फटाफट ऑन करें ये फीचर


Google Chrome

    गूगल का क्रोम ब्राउजर ज्यादातर एंड्रॉइड डिवाइसेज में डिफॉल्ट ब्राउजर होता है.

Credit: Canva

सबसे ज्यादा इस्तेमाल

    इस ब्राउजर का इस्तेमाल यूजर्स सबसे ज्यादा करते हैं.

Credit: Canva

हो जाता है स्लो

    कई बार Google Chrome काफी स्लो हो जाता है जिससे उसे चलाने में दिक्कत आती है.

Credit: Canva

Hardware acceleration

    यह एक ऐसा फीचर है जिसे ऑन करने पर क्रोम फास्ट हो जाता है.

Credit: Canva

कैसे करें ऑन

    सबसे पहले आपको Chrome पर जाना होगा और फिर राइट साइड में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

Credit: Canva

स्टेप 2

    इसके बाद नीचे दिख रहे Settings बटन पर क्लिक कर दें.

Credit: Canva

स्टेप 3

    फिर आपको System का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें.

Credit: Canva

स्टेप 4

    इसके बाद Use hardware acceleration when available को ऑन कर दें.

Credit: Canva

स्टेप 5

    क्रोम को रीलॉन्च कर दें. इसके बाद क्रोम फास्ट हो जाएगा.

Credit: Canva
More Stories