नहीं रुक रहा UPI Scam, बचना है तो गांठ बांध लें ये जरूरी बातें


Shilpa Srivastava
2024/11/04 13:50:55 IST

अनजान कॉल्स से सावधान रहें

    स्कैमर्स अक्सर आपको फोन करके क्रेडिट कार्ड बिल, बिजली का बिल या कोई अन्य पेंडिंग पेमेंट का बहाना बनाते हैं और डराते हैं कि अगर आपने तुरंत पेमेंट नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Credit: Freepik

फर्जी एप्स डाउनलोड न करें

    स्कैमर्स अक्सर फोन में कोई नया ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं. कभी भी अनजान लोगों की सलाह पर कोई ऐप डाउनलोड न करें. ऐप्स हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.

Credit: Freepik

फर्जी रिश्तेदारों के फोन कॉल्स

    कई बार स्कैमर्स फर्जी रिश्तेदार बनकर फोन करते हैं और इमरजेंसी में पैसे मांगते हैं. ऐसे मामलों में पहले कॉल को वेरिफाई करें और किसी भी तरह की जल्दबाजी में पैसे न भेजें.

Credit: Freepik

डबल मनी ऑफर्स से बचें

    कुछ स्कैमर्स कम समय में पैसे डबल करने का लालच देते हैं. याद रखें, ऐसे ऑफर्स हमेशा फर्जी होते हैं. भरोसेमंद सोर्सेज से ही निवेश करें.

Credit: Freepik

फर्जी लिंक पर क्लिक न करें

    कई बार स्कैमर्स व्हाट्सएप, ईमेल या सोशल मीडिया पर फर्जी वेबसाइट्स का लिंक भेजते हैं. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचें और हमेशा वेबसाइट का URL ध्यान से चेक करें.

Credit: Freepik

फर्जी ऐप्स से सावधान रहें

    स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट्स और ऐप्स का लिंक शेयर करते हैं जो असली UPI ऐप्स जैसा ही दिखता है. हमेशा किसी भी लिंक को ओपन करने से पहले उसकी सुरक्षा जांच लें.

Credit: Freepik

कभी भी पिन शेयर न करें

    अपने UPI पिन को किसी के साथ भी गलती से शेयर न करें. बैंक या NPCI कभी भी आपसे UPI पिन नहीं पूछते हैं.

Credit: Freepik

अपने सिम का इस्तेमाल चेक करें

    यह सुनिश्चित करें कि आपकी अनुमति के बिना कोई आपके सिम का इस्तेमाल न कर रहा हो. इसके लिए लगातार अपने सिम से जुड़ी एक्टिविटी चेक करते रहें.

Credit: Freepik

सेट लिमिट्स

    UPI ट्रांजेक्शन के लिए लिमिट सेट करें जिससे किसी भी अनाधिकृत लेन-देन की स्थिति में अधिक पैसे का नुकसान न हो.

Credit: Freepik
More Stories