SBI Reward प्वाइंट्स के लिए यहां करें क्लिक…! कहीं आपने तो नहीं किया ये काम
Shilpa Srivastava
2024/11/05 08:25:06 IST
अननोन मैसेज में आया लिंक
अननोन सोर्से्ज से मिले SMS या WhatsApp लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी फाइल को डाउनलोड करें.
Credit: Freepikऐप डाउनलोड
केवल Google Play Store या Apple App Store से ही एसबीआई से संबंधित ऐप्स डाउनलोड करें.
Credit: Freepikऐप वेरिफाई
ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी की जांच कर लें.
Credit: FreepikSBI के इस वेबसाइट पर जाएं
एसबीआई रिवॉर्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://www.rewardz.sbi/) पर लॉगइन करें.
Credit: Freepikकस्टमर केयर
एसबीआई रिवॉर्ड्ज कस्टमर केयर (1800-209-8500) पर कॉल करके भी प्वाइंट्स की पुष्टि कर सकते हैं.
Credit: Freepikऑफर को नजरअंदाज करें
किसी भी संदिग्ध लिंक या ऑफर को नजरअंदाज करें जो एसबीआई से जुड़ा होने का दावा करता हो.
Credit: Freepikबैंक को दें सूचना
बैंक को किसी भी संदिग्ध मैसेज की सूचना तुरंत दें.
साइबर क्राइम पर रिपोर्ट करें
सरकार के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर रिपोर्ट करें जिससे अधिकारियों को स्कैम को ट्रैक करने में मदद मिल सके.
Credit: Freepikबैंक अकाउंट की सुरक्षा
अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और उसे लगातार उसे बदलते रहें. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा न करें.
Credit: Freepik