बिना पासवर्ड इस तरह चेक करें अपना PF बैलेंस, आसान है तरीका


Shilpa Srivastava
2024/11/11 09:47:11 IST

Umang App

    EPFO मेंबर अब Umang ऐप के जरिए अपना PF बैलेंस मोबाइल पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद वे अपनी EPF पासबुक देख सकते हैं और EPF क्लेम्स भी ट्रैक कर सकते हैं.

Credit: Freepik

EPFO पोर्टल

    EPFO मेंबर अपनी PF बैलेंस EPFO की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर लॉगिन करें और Our Services में जाकर For Employees पर क्लिक करें. फिर Member Passbook पर जाएं और EPF पासबुक देखें.

Credit: Freepik

SMS

    EPFO मेंबर अपना PF बैलेंस SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए 7738299899 पर SMS भेजें. SMS का फॉर्मेट होगा: EPFOHO UAN ENG (यहां ENG भाषा का कोड है, आप अपनी पसंद की भाषा का कोड इस्तेमाल कर सकते हैं). यह सुविधा 9 भाषाओं में उपलब्ध है.

Credit: Freepik

मिस्ड कॉल

    EPFO मेंबर अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. तुरंत उनके मोबाइल पर PF की जानकारी भेजी जाएगी.

Credit: Freepik

UAN की जरूरत

    EPFO का पासबुक और बैलेंस चेक करने के लिए UAN का एक्टिव होना जरूरी है. यह UAN आपके इम्प्लॉयर द्वारा एक्टिव किया जाता है.

Credit: Freepik

पोर्टल पर आसानी से चेक करें बैलेंस

    EPFO पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपको अपनी EPF पासबुक की पूरी डिटेल मिलेगी. यह फीचर उन सभी EPFO मेंबरों के लिए है, जिनका UAN एक्टिव है.

Credit: Freepik

पोर्टल पर एक बार में पूरी डिटेल्स

    EPFO पोर्टल पर लॉगइन करके मेंबर अपने पूरे PF बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं, जिसमें पिछले ट्रांजैक्शन्स और कुल बैलेंस की जानकारी होती है.

Credit: Freepik

ऐप से एक ही जगह पर सभी सर्विसेज

    Umang App पर न केवल EPF बैलेंस, बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती है.

Credit: Freepik

9 भाषाओं में उपलब्ध

    EPFO की SMS सर्विसेज 9 भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे कि हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम, और बंगाली.

Credit: Freepik
More Stories