ये हैं 10 सबसे खराब पासवर्ड, कहीं आप तो नहीं कर रहे यूज?
India Daily Live
2024/11/06 09:51:08 IST
कमजोर पासवर्ड
सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है जिनका इस्तेमाल आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
Credit: Freepikकिसने जारी की लिस्ट
चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने कमजोर पासवर्ड और पिन की लिस्ट जारी की.
Credit: Freepik33% बढ़े अटैक्स
रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक 33% बढ़े जिसका बड़ा कारण कमजोर पासवर्ड है.
Credit: Freepik10 सेकेंड में हैक
10 पासवर्ड जो महज कुछ सेकेंड में तोड़े जा सकते हैं.
Credit: Freepikये हैं वो पासवर्ड
1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969
Credit: Freepikन करें गलती
पासवर्ड में नाम या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न करें.
Credit: Freepikहो जाते हैं क्रैक
साइबर अटैकर्स आसानी से ईजी पिन और पासवर्ड को क्रैक कर सकते हैं.
Credit: Freepikटू स्टॉप वेरिफिकेशन
पासवर्ड सिक्योरिटी के लिए आपको अपने अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाना होगा.
Credit: Freepikन करें ये भूल
कमजोर पासवर्ड से आइडेंटिटी चोरी और डाटा उल्लंघन का खतरा होता है.
Credit: Freepik