Google भेजेगा जेल! गलती भी न करें ये 9 चीजें सर्च


Shilpa Srivastava
2024/11/20 12:11:36 IST

आतंकी एक्टिविटीज

    आतंकी संगठनों के बारे में सर्च करना आपको गंभीर परेशानी में डाल सकता है और आप पर कार्रवाई भी हो सकती है.

Credit: Freepik

हैकिंग टूल्स

    हैकिंग से संबंधित टूल्स, सॉफ्टवेयर या टेक्नोलॉजिकल जानकारियां सर्च करना जैसे कि पासवर्ड क्रैकिंग, किसी अन्य की जानकारी चुराना आदि अवैध है.

Credit: Freepik

धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी

    किसी के बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या पर्सनल जानकारी चुराने के तरीकों के बारे में सर्च करना कानूनन गलत है और इसे धोखाधड़ी माना जा सकता है.

Credit: Freepik

चाइल्ड पोर्नोग्राफी

    किसी भी तरह की चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित कंटेंट को सर्च करना अपराध है और इसके चक्कर में आपको जेल भी हो सकती है.

Credit: Freepik

फेक करेंसी या डॉक्यूमेंट

    फेक करेंसी, पासपोर्ट या अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट बनाने के तरीकों को सर्च करना धोखाधड़ी के तहत आता है.

Credit: Freepik

किसी को धमकाने या परेशान करने वाला कंटेंट

    किसी व्यक्ति या ग्रुप को धमकाने, परेशान करने या तंग करने से संबंधित कंटेंट सर्च करना मेंटल हैरेसमेंट और क्राइम माना जाता है.

Credit: Freepik

कंप्यूटर वायरस और मालवेयर

    वायरस, ट्रोजन, मालवेयर और अन्य खतरनाक सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी सर्च करना कंप्यूटर सिक्योरिटी उल्लंघन हो सकता है.

Credit: Freepik

प्राइवेट जानकारी का लीक होना

    सरकारी, कमर्शियल या निजी प्राइवेट जानकारी चुराने या लीक करने से आप पर कार्रवाई हो सकती है.

Credit: Freepik

ह्यूमन ट्रैफिकिंग

    ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में कुछ भी गलत सर्च करना आपको कठोर सजा दिला सकता है.

Credit: Freepik
More Stories