तो इस तरह बनेगा 5 साल तक के बच्चे का Aadhaar Card


Shilpa Srivastava
2024/11/14 12:48:43 IST

स्टेप 1

    सबसे पहले, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Credit: UIDAI

स्टेप 2

    वेबसाइट पर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें.

Credit: UIDAI

स्टेप 3

    ‘My Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें और ‘Book an Appointment’ पर जाएं.

Credit: UIDAI

स्टेप 4

    ‘UIDAI-run Aadhaar Seva Kendra पर अपॉइंटमेंट बुक करें’ ऑप्शन में, अपने शहर का चयन करें और ‘Proceed to Book Appointment’ पर क्लिक करें.

Credit: UIDAI

स्टेप 5

    अगले पृष्ठ पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.

Credit: UIDAI

स्टेप 6

    प्राप्त OTP को दर्ज करें और अपॉइंटमेंट की तारीख चुनें. अपॉइंटमेंट की जानकारी SMS के जरिए आपको भेज दी जाएगी.

Credit: Freepik

स्टेप 7

    निर्धारित तारीख को Aadhaar Seva Kendra पर जाएं. माता-पिता का आधार कार्ड (जो बच्चे के आधार कार्ड से लिंक होगा) सबमिट करें और उसकी बायोमेट्रिक जानकारी दे.

Credit: Freepik

स्टेप 8

    सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अपॉइंटमेंट सेंटर पर सबमिट करें. इन्हें स्कैन कर वापस माता-पिता को दे दिए जाएंगे.

Credit: Freepik

स्टेप 9

    Baal Aadhaar कार्ड डाक के जरिए आपके घर भेज दिया जाएगा और इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Credit: UIDAI
More Stories