घने कोहरे की चादर में लिपटा UP, विजिबिलिटी हुई कम
Princy Sharma
2025/01/16 08:43:15 IST
सुबह की बारिश
गुरुवार, 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह बारिश के साथ बिजली कड़की. कोहरे और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी.
Credit: Pinterestघना कोहरा
राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का प्रकोप है. दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
Credit: Pinterestपश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादलों की आवाजाही और छिटपुट बारिश हो रही है. तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट की संभावना है.
Credit: Pinterestजोरदार ठंड
लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और झांसी समेत कई जिलों में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है.
Credit: Pinterestबारिश का अलर्ट
16 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश, गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
Credit: Pinterestअगले 2 दिनों का अनुमान
16 और 17 जनवरी तक राज्य में ठंड और कोहरे का असर रहेगा. 18 से 20 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
Credit: Pinterestकोहरा और अलर्ट
42 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट और 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, और मेरठ जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं.
Credit: Pinterestतापमान का हाल
बारिश के कारण दिन का तापमान गिरकर 14-17 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
Credit: Pinterest महाकुंभ के लिए तैयारी
प्रयागराज में अगले 7 दिनों तक ठंड, कोहरा और बदलते मौसम का असर रहेगा.
Credit: Pinterestसावधानी की सलाह
घने कोहरे, ठंडी हवाओं और वज्रपात के चलते नागरिकों को सतर्क रहने और ठंड से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.
Credit: Pinterest