महाकुंभ को आसमान से निहारने का मौका, मात्र ₹1296 में करें दर्शन
Shanu Sharma
2025/01/13 10:38:26 IST
महाकुंभ की शुरुआत
आज से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें देश-विदेश से लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है.
Credit: Social Mediaयूपी सरकार की तैयारी पूरी
इस आयोजन को लेकर यूपी सरकार ने भी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया हैं.
Credit: Social Mediaहेलिकॉप्टर यात्रा
वहीं यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. सरकार ने हेलिकॉप्टर यात्रा शुल्क आधे से भी कम कर दी है.
Credit: Social Mediaमहाकुंभ का नजारा
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अब महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु केवल 1,296 रुपये में हेलिकॉप्टर से महाकुंभ का नजारा देखा सकते हैं.
Credit: Social Media8 से 10 मिनट की यात्रा
यह यात्रा लगभग 8 से 10 मिनट के लिए होगी. जिसमें आप ऊपर से महाकुंभ के नजारे को देख सकते हैं. आज से ये सेवा शुरू हो जाएगी.
Credit: Social Mediaपहले का किराया
इससे पहले हेलिकॉप्टर से यात्रा करने के लिए हर व्यक्ति को 3,000 रुपये देना पड़ता था. जिसके कारण सभी लोग यात्रा नहीं कर पाते थे.
Credit: Social Mediaऑनलाइन बुकिंग
इस यात्रा को www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
Credit: Social Mediaकई गतिविधियों का आयोजन
इसके अलावा वॉटर लेजर शो, ड्रोन शो समेत अन्य कई तरह की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है.
Credit: Social Media26 फरवरी तक आयोजन
महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. जिसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए काफी प्रबंध किए गए हैं.
Credit: Social Media