मुरादाबाद क्यों होगा माधवनगर, बागेश्वर बाबा ने बताए कारण!


Mohit Tiwari
2024/03/19 10:27:44 IST

मुरादाबाद में चल रही है कथा

    बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में हनुमान कथा कह रहे हैं.

Credit: google

कई जिलों के बदल गए हैं नाम

    कथा के दौरान आए श्रद्धालुओं से बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में कई जिलों के नाम बदल गए हैं.

Credit: google

इस कारण मुरादाबाद का बदला जाना चाहिए नाम

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जहां पर सिद्धबली हनुमान मंदिर, हरिहर मंदिर, गड़गंगा, शीतला माता मंदिर, कालका माता, नीम करौली मंदिर होने के साथ ही जहां माता गंगा प्रकट हुई हों. ऐसी जगह को मुरादबाद कहना इन मंदिरों की अपमान करना है.

Credit: google

बदल देना चाहिए नाम

    उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर कर देना चाहिए.

Credit: google

इलाहाबाद का हो गया प्रयागराज

    उन्होंने कहा कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया है. फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है तो मुरादनगर का नाम क्यों नहीं बदला जा सकता है.

Credit: google

चंद्रखूरी का नाम बदलने की भी कह चुके हैं बात

    इसके पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने भी वहां के एक जिले चंद्रखूरी का नाम बदलने का प्रस्ताव दे चुके हैं.

Credit: google

ये होना चाहिए नाम

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने चंद्रखूरी का नाम कौशल्या धाम रखने का प्रस्ताव रखा था.

Credit: google

भोपाल का भी बदले नाम

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपील की थी कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर देना चाहिए.

Credit: google

इन संत ने भी उठाई थी मांग

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पहले जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी यह मांग उठाई थी.

Credit: google
More Stories