46 चौके 12 छक्के, इस बैटर ने ठोक डाले 426 रन, रचा इतिहास
Bhoopendra Rai
2024/11/10 14:59:40 IST
यशवर्धन दलाल
यशवर्धन दलाल नाम के क्रिकेट ने 428 रन बनाकर इतिहास रच दिया है.
Credit: Twitterअंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी
यशवर्धन दलाल ने अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के लिए यह कमाल किया.
Credit: Twitterरचा इतिहास
यशवर्धन दलाल अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गए हैं.
Credit: Twitterऐसा करने वाले पहले बैटर
यशवर्धन ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 400 का आंकड़ा पार किया है, वो ऐा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
Credit: Twitterहरियाणा के लिए खेले
हरियाणा के लिए ओपनिंग करने हुए यशवर्धन दलाल ने 465 गेंदें खेलते हुए 428 रन बनाए, जिसमें 46 चौके और 12 छक्के शामिल रहे.
Credit: Twitterसमीर रिजवी को पछाड़ा
यशवर्धन ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Credit: Twitterरिजवी ने 312 रन बनाए थे
रिजवी ने पिछले सीजन उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 266 गेंदों में 312 रन बनाए थे, जो इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर था अब यशवर्धन उनसे कहीं आगे निकल गए हैं.
Credit: Twitterकहां हो रहा मैच
हरियाणा के ओपनर यशवर्धन दलाल ने यह कारनामा मुंबई के खिलाफ गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में किया है.
Credit: Twitter410 रनों की साझेदारी
यशवर्धन ने अर्श रांगा के साथ पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की। रांगा ने भी 151 रनों की पारी खेली.
Credit: Twitterमैच का हाल
मैच की बात करें तो रविवार की सुबह मुकाबले के तीसरे दिन हरियाणा ने अपनी पारी आठ विकेट पर 742 रन के स्कोर पर घोषित की. यशवर्धन 426 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे.
Credit: Twitterकौन हैं यशवर्धन दलाल
यशवर्धन दलाल हरियाणा के झज्जर शहर के रहने वाले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के अलावा वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
Credit: Twitter