WC Final: काली मिट्टी और हैवी रोलर...पिच देखकर ऑस्ट्रेलिया टीम में हड़कंप
Gyanendra Sharma
2023/11/18 08:02:02 IST
कप हमारा है!
रोहित शर्मा की टीम इस वर्ल्ड कप में जिस तरीके से खेली है, सभी को उम्मीद है इसबार कप हमारा है.
ऑस्ट्रेलिया से सामना
फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं टीम जिसने हमें 2003 के फाइनल, 2015 के सेमीफाइनल में हराया था.
मजबूत टीम इंडिया
हालांकि वक्त तेजी से बदला है. टीम इंडिया पिछले 5, 7 सालों से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रही है. टीम के हर खिलाड़ी के चेहरे पर कॉन्फिडेंस झलक रहा है.
पिच का मिजाज
सबकी नजरें इस बात पर हैं कि अहमदाबाद की पिच कैसी होगी और इस पर कितना स्कोर जीत दिला सकता है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम पहुंच कर पहले पिच का जायजा लिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक की देखरेख में पिच तैयार किया गया है.
काली मिट्टी की पिच
पिच काली मिट्टी की बनी है और इसपर हैवी रोलर का इस्तेमाल किया गया है. यानी के पिच धीमी खेल सकती है.
भारत को फायदा
धीमी पिच होने का मतलब है कंगारुओं के लिए शामत. भारत के पास कुलदीप-जडेजा हैं. ये दोनों स्लो पिच पर ऑस्ट्रेलिया टीम को नचा कर रख देंगे.
300 का स्कोर?
वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद में खेले गए किसी भी मैच 300 का स्कोर नहीं बना है. सबसे बड़ा स्कोर 286 रन रहा, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.