WC Final: काली मिट्टी और हैवी रोलर...पिच देखकर ऑस्ट्रेलिया टीम में हड़कंप
कप हमारा है!
रोहित शर्मा की टीम इस वर्ल्ड कप में जिस तरीके से खेली है, सभी को उम्मीद है इसबार कप हमारा है.
Credit: ________________________
ऑस्ट्रेलिया से सामना
फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं टीम जिसने हमें 2003 के फाइनल, 2015 के सेमीफाइनल में हराया था.
Credit: ________________________
मजबूत टीम इंडिया
हालांकि वक्त तेजी से बदला है. टीम इंडिया पिछले 5, 7 सालों से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रही है. टीम के हर खिलाड़ी के चेहरे पर कॉन्फिडेंस झलक रहा है.
Credit: ________________________
पिच का मिजाज
सबकी नजरें इस बात पर हैं कि अहमदाबाद की पिच कैसी होगी और इस पर कितना स्कोर जीत दिला सकता है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम पहुंच कर पहले पिच का जायजा लिया.
Credit: ________________________
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक की देखरेख में पिच तैयार किया गया है.
Credit: ________________________
काली मिट्टी की पिच
पिच काली मिट्टी की बनी है और इसपर हैवी रोलर का इस्तेमाल किया गया है. यानी के पिच धीमी खेल सकती है.
Credit: ________________________
भारत को फायदा
धीमी पिच होने का मतलब है कंगारुओं के लिए शामत. भारत के पास कुलदीप-जडेजा हैं. ये दोनों स्लो पिच पर ऑस्ट्रेलिया टीम को नचा कर रख देंगे.
Credit: ________________________
300 का स्कोर?
वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद में खेले गए किसी भी मैच 300 का स्कोर नहीं बना है. सबसे बड़ा स्कोर 286 रन रहा, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
Credit: ________________________
View More Web Stories