मौका-मौका: 240 महीनों बाद कंगारुओं को दबोचेंगे भारतीय शेर!


2023/11/17 10:48:45 IST

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल

    फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पूरा देश उस दिन भारत की जीत के लिए दुआ करेगा.

Credit: ________________________

20 साल बाद मौका

    भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे.

Credit: ________________________

2003 का फाइनल

    साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. भारत को फाइनल में हार मिली थी.

Credit: ________________________

सौरव गांगुली थे कप्तान

    साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे.

Credit: ________________________

    इस बार टीम इंडिया तगड़ी दिख रही है. इन 20 सालों में सबकुछ बदल गया है. भारत वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहा है.

Credit: ________________________

अजेय टीम

    वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अजेय है. सभी 10 मैच जीते हैं और अब फाइनल में कंगारुओं को दबोचने के लिए तैयार है.

Credit: ________________________

विराट-रोहित का तूफान

    विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल तूफान मचाए हुए हैं. टूर्नामेंट के टॉप-5 स्कोरर में दो भारतीय हैं.

Credit: ________________________

टॉप पर विराट

    विराट कोहली 711 रनों के साथ टॉप पर काबिज हैं. गेंदबाजी में भी भारतीयों की ही दादागीरी देखने को मिल रही है. शमी 23 विकेट के साथ टॉप पर हैं.

Credit: ________________________

View More Web Stories