World Cup Final 2023: इस भारतीय गेंदबाज से डरी ऑस्ट्रेलिया! कप्तान पैट कमिंस ने खुद बताया नाम
Bhoopendra Rai
2023/11/18 16:13:35 IST
पैट कमिंस
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterशमी की तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की है.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterगजब फॉर्म में शमी
खिताबी जंग से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को गजब के फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी से डर है. क्योंकि उन्होंने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterशमी अच्छे गेंदबाज
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने शमी को बहुत बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा 'शमी बहुत अच्छा खेल रहे हैं, उनकी गेंदबाजी अच्छी है.'
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterहम भी बेहतर खेल रहे
कमिंस ने ये भी कहा 'पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है. भारत बहुत अच्छी टीम है, लेकिन हम भी बेहतर खेल रहे.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterशमी ले चुके हैं अब तक
मोहम्मद शमी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक 6 मैचों में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterशमी ने सेमीफाइनल में 7 शिकार किए थे
मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में कमाल किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter