World Cup विनर और रनर अप टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी


2023/11/17 17:55:41 IST

    फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Credit: _____________________

लीग स्टेज

    लीग स्टेज खेलकर नॉकआउट से बाहर होने वाले हर टीमों को एक लाख डॉलर (83 लाख रुपए) मिलेंगे.

Credit: _____________________

33 लाख रुपए

    साथ ही विश्व कप के लीग मैच जीतने वाले प्रत्येक टीम को 33 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

Credit: _____________________

सेमीफाइनल

    सेमीफाइनल हारकर बाहर होने वाली न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को प्राइज मनी के तौर पर 8 लाख डॉलर (6.65 करोड़) राशि प्रत्येक टीम दी जाएगी.

Credit: _____________________

रनर अप टीम

    विश्व कप के रनर अप टीम को 2 मिलियन डॉलर (16.65 करोड़) की राशि दी जाएगी.

Credit: _____________________

विश्व कप विजेता

    विश्व कप विजेता टीम को 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़) की राशि मिलेगी.

Credit: _____________________

ICC

    यह पूरी राशि ICC की ओर से प्रदान की जाएगी.

Credit: _____________________

View More Web Stories