प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों फट पड़े रोहित शर्मा, पत्रकार के किस सवाल ने दिलाया गुस्सा


2023/11/19 06:11:57 IST

    अहमदाबाद में पीसी के दौरान एक मीडियाकर्मी के फोन की घंटी बजने के बाद रोहित शर्मा झुंझला गए.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    बातचीत बाधित होने के बाद रोहित ने कहा, क्या यार फोन बंद रखो यार.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    विश्व कप फाइनल को रोहित ने बिना किसी संदेह के अपना सबसे बड़ा सपना बताया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    रोहित ने कहा,यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है. लेकिन इन स्थितियों में शांत रहना बेहद जरूरी है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    यह आठवीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल मैच में खेल रहा है. भारत चौथी दफा ऐसा कर रहा है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    रोहित शर्मा एंड कंपनी अभी तक WC में एक मैच नहीं हारा है. यह देखा जाना बाकी है कि फाइनल की रात में कौन बेशकीमती ट्रॉफी उठाएगा.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

View More Web Stories