20 साल बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब बराबर करेगा भारत


2023/11/17 20:59:49 IST

विश्व कप फाइनल

    भारतीय टीम 2003 के बाद एक बार फिर विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी.

Credit: _____________________

सौरभ गांगुली

    2003 में भारतीय टीम की कप्तानी सौरभ गांगुली के हाथों में थी. उस समय भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

Credit: _____________________

रिकी पोंटिंग

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच में नाबाद 140 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.

Credit: _____________________

हिसाब

    2003 विश्व कप की हार का भारत के पास ऑस्ट्रलिया से हिसाब पूरा करने का मौका है.

Credit: _____________________

विश्वकप 2011

    2011 के विश्वकप नॉक ऑउट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

Credit: _____________________

विश्व कप 2015

    वहीं 2015 के विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Credit: _____________________

2019, 2023 विश्व कप

    2019 और 2023 विश्व कप के लीग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

Credit: _____________________

View More Web Stories