WC 2023: भारत सेमीफाइनल जीता, ICC ने जुर्माना ठोका, जानें क्यों
Antriksh Singh
2023/11/16 00:25:11 IST
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ढेर कर दिया.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
हालांकि, टीम इंडिया पर पर धीमे ओवर रेट के कारण जुर्माना लग सकता है. टीम ने 48वें ओवर तक निर्धारित समय में 3 ओवर कम फेंके थे.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
भारत ने उसी ओवर में ही कीवियों को आउट कर दिया था. इसलिए, रोहित शर्मा एंड कंपनी पर मैच फीस का 10% जुर्माना लग सकता है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
ICC का 'कोड आफ कंडक्ट प्लेयर एंड प्लेयर सपोर्ट पर्सनल' नियम 2.22 प्रत्येक धीमे ओवर के लिए मैच का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाता है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा जुर्माना श्रीलंका की टीम पर लग चुका है. यह मैच 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में हुआ था.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
भारत वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद शायद ही इस तरह के जुर्माने को लेकर अधिक चिंतित होगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम 1983, 2003 और 2011 के बाद चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जा रही है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
टीम इंडिया ने पिछले तीन फाइनल में दो मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम 12 साल बाद विश्व कप खिताब जीतने का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media___Social Media___Social Media