IND vs NZ: बारिश से नहीं हो पाएगा सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट


2023/11/14 04:49:48 IST

    भारत लीग स्टेज के सभी मैच जीतने के बाद आ रहा है. इस मैच में भारत के जीतने की पूरी उम्मीद है.

Credit: _____________________

    दोनों टीमों ने लीग स्टेज में एक-एक बार मैच खेला है. उसमें भारत ने जीत हासिल की थी.

Credit: _____________________

    हालांकि, न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम थी जिसने भारत को टक्कर दी थी. ऐसे में सेमीफाइनल भी बहुत रोमांचक होने वाला है.

Credit: _____________________

    ये मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मैच का समय दोपहर 2 बजे है.

Credit: _____________________

    अगर 15 नवंबर को बारिश होती है तो फिर सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा.

Credit: _____________________

    अगर उस दिन भी बारिश होती है तो फिर भारत सीधे फाइनल में जाएगा.क्योंकि लीग स्टेज में भारत के ज्यादा अंक हैं.

Credit: _____________________

    भारत जीतता है तो फिर फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर मैच नहीं होता है तो फिर भी भारत फाइनल में जाएगा.

Credit: _____________________

View More Web Stories