IND vs NZ: बारिश से नहीं हो पाएगा सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
Antriksh Singh
2023/11/14 04:49:48 IST
भारत लीग स्टेज के सभी मैच जीतने के बाद आ रहा है. इस मैच में भारत के जीतने की पूरी उम्मीद है.
दोनों टीमों ने लीग स्टेज में एक-एक बार मैच खेला है. उसमें भारत ने जीत हासिल की थी.
हालांकि, न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम थी जिसने भारत को टक्कर दी थी. ऐसे में सेमीफाइनल भी बहुत रोमांचक होने वाला है.
ये मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मैच का समय दोपहर 2 बजे है.
अगर 15 नवंबर को बारिश होती है तो फिर सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा.
अगर उस दिन भी बारिश होती है तो फिर भारत सीधे फाइनल में जाएगा.क्योंकि लीग स्टेज में भारत के ज्यादा अंक हैं.
भारत जीतता है तो फिर फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर मैच नहीं होता है तो फिर भी भारत फाइनल में जाएगा.