World Cup 2023 के बीच ICC ने वीरेंद्र सहवाग को दिया बड़ा सम्मान


Bhoopendra Rai
2023/11/13 17:42:01 IST

हॉल ऑफ फेम में तीन दिग्गज शामिल

    आईसीसी ने सोमवार को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में तीन दिग्गजों को जगह दी, जिनमें वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल है.

अरविंद डी सिल्वा

    साल 2023 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले दिग्गजों में श्रीलंका के पूर्व बैटर अरविंद डी सिल्वा भी शामिल हैं.

डायना एडुल्जी

    सहवाग और डि सिल्वा के अलावा भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी डायना एडुल्जी को भी जगह दी गई है.

पहली भारतीय महिला बनीं

    डायना एडुल्जी ने 17 साल तक भारत के लिए खेला. वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.

आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार

    वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे. उनकी गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में होती है.

यागदार पारियां

    टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग ने कई मौकों पर यादगार पारियां खेली हैं. लिहाजा अब ICC ने यह बड़ा सम्मान उन्हें दिया है.

दो तिहरे शतक

    वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. वह टेस्ट में 2 त्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं.

2 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य

    वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन हैं. वनडे के 251 मैचों में 8273. वह 2007 का टी20 जबकि 2011 का वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य हैं.

ये भारतीय बना चुके हैं जगह

    सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीनू मांकड़, डायना एडुल्जी, वीरेंद्र सहवाग.

More Stories