कैसे इंडिया के टॉप-6 ने दिया ODI बैटिंग को नया फॉर्मूला


Antriksh Singh
2023/11/18 01:57:45 IST

    कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत के बड़े स्कोर बनाने का रास्ता बनाया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    टॉप-6 में बाकी खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर ने 526 रन बनाए हैं, केएल राहुल ने 386 रन बनाए हैं और शुभमन गिल ने 350 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    सूर्यकुमार यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 47 गेंदों पर 49 रन बनाकर उन्होंने प्रभावित किया.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    इन बल्लेबाजों ने वनडे में बैटिंग का टेम्प्लेट दिखाया है. पारंपरिक स्टाइल में खेलते हुए कोई रैंप शॉट या रिवर्स स्वीप नहीं मारे हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    शानदार फुटवर्क, बैट का फुल फेस और शरीर का संतुलन एक शानदार टाइमिंग दे रहा है. इन बल्लेबाजों ने दिखाया है कि आप फ्रंट फुट और बैक फुट से मजबूत शॉट खेल सकते हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    टॉप-6 के इन मैथड ने भारत को टूर्नामेंट में बड़ी बैटिंग ताकत बनाए रखा है. टॉप-5 ने टूर्नामेंट में औसतन 67.63 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का औसत 39.48 है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    रोहित का रोल-प्ले और फिर गिल की बैटिंग ने पॉवरप्ले का पूरा इस्तेमाल किया है. कोहली 10 पारियों में 8 बार 50 कर चुके हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
More Stories