टीम इंडिया के ये हैं महारथी, 11 खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन


2023/11/17 23:36:41 IST

मोहम्मद सिराज

    मोहम्मद सिराज इस विश्व कप में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Credit: _________________________________

जसप्रीत बुमराह

    भारत के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह के नाम 18 विकेट हैं.

Credit: _________________________________

मोहम्मद शमी

    मोहम्मद शमी इस विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वो 23 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. नॉक ऑउट मैचों में 7 विकेट लेने वाले शमी पहले भारतीय भी बने हैं.

Credit: _________________________________

कुलदीप यादव

    अपने कलाई का जादू दिखाने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव के नाम 15 विकेट हैं.

Credit: _________________________________

रविंद्र जडेजा

    बेहतरीन फिल्डर और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पूरे फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने अपनी फिरकी में 16 खिलाड़ियों को फंसाया है साथ ही उनके बल्ले से 111 रन भी निकले हैं.

Credit: _________________________________

केएल राहुल

    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम 386 रन हैं. वो अपनी फिल्डिंग को लेकर भी चर्चा में हैं. राहुल के बल्ले से एक शतक भी निकला है.

Credit: _________________________________

शुभमन गिल

    ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 346 रन बनाया है.

Credit: _________________________________

श्रेयस अय्यर

    श्रेयस अय्यर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. विश्व कप में अय्यर दो शतक के साथ कुल 526 रन बना चुके हैं.

Credit: _________________________________

विराट कोहली

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस विश्वकप में 3 शतक लगा चुके हैं. उनके बल्ले से कुल 711 रन निकले हैं. वो इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Credit: _________________________________

रोहित शर्मा

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 1 एक शतक के साथ 550 रन बनाए हैं.

Credit: _________________________________

सूर्य कुमार यादव

    सूर्य कुमार यादव सबसे कम रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं उनके नाम मात्र 88 रन हैं.

Credit: _________________________________

View More Web Stories