World Cup 2023 Final: क्या है अंपायर की तीसरी आंख Ultra-Edge?


2023/11/19 10:31:45 IST

    इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें से एक है Ultra Edge टेक्नोलॉजी.

Credit: ___________________________

    आपने कई बार देखा होगा थर्ड अंपायर फैसला लेते हुए एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. 

Credit: ___________________________

    इस टेक्नोलॉजी की मदद से अंपायर को तमाम फैसले लेने में मदद मिलती है.  

Credit: ___________________________

    Ultra Edge टेक्नोलॉजी स्किनोमीटर का एडवांस वर्जन है, जो एज डिटेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

Credit: ___________________________

    Snicko Meter टेक्नोलॉजी को ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट Allan Plaskett ने विकसित किया था.

Credit: ___________________________

    Ultra Edge के टेस्ट और सर्टिफिकेशन के बाद ICC ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी.

Credit: ___________________________

    इस टेक्नोलॉजी को Massachusetts Institute of Technology के इंजीनियर्स द्वारा टेस्ट किया जा चुका है.

Credit: ___________________________

    इस टेक्नोलॉजी में स्टंप के बीच में माइक प्लेस की जाती है. इसके अलावा पिच के इर्द गिर्द कई सारे कैमरे इंस्टॉल किए जाते हैं.

Credit: ___________________________

    स्टंप में लगा माइक बैट और पैड की आवाज के बीच के अंतर को पहचान सकता है. जिससे थर्ड अंपायर को मदद मिलती है.

Credit: ___________________________

View More Web Stories